लेकर पावटा। विराटनगर कस्बे को साफव सुन्दर बनाने की दिशा में मजबूत कदम उठाते हुए विधायक इन्द्राज गुर्जर ने उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट व एनएचएआई के अधिकारियों से मिलकर विराटनगर कस्बे में क्षतिग्रस्त सीसी सड़क से आमजन को हो रही समस्याओं से अवगत करवाया था। विधायक की मांग पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने विराटनगर कस्बे में 2.3 किलोमीटर सीसी सड़क के निर्माण के लिए 12 करोड़ 75 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृत जारी की है। जिसके तहत 1580 मीटर लम्बी व 21 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जायेगी। वहीं 574 मीटर डामर सड़क के दोनों साईड 5 मीटर इंटरलॉक सड़क बनेगी। विराटनगर कस्बे की मुख्य सड़क का सौंदर्यकरण होगा। ये सीसी सड़क कस्बे के विकास में चार चांद लगाएगी। इस सीसी सड़क की स्वीकृति के लिए ब्लाक अध्यक्ष पोखर सैनी, भीमराज यादव, पूरण सैनी ,वीरेन्द्र सैन, डॉ. अभय यादव, प्रेम सैनी, वीरेन्द्र सूद, नगर अध्यक्ष विजय छीपा, पंकज पाराशर, पूर्व चेयरमैन फूलचन्द सैनी, उमराव सांखला, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष फूलचन्द सैनी लीलाराम सैनी, डालचन्द गुर्जर, रामेश्वर यादव, टेकाराम सैनी, डॉ रमन शर्मा, फारूक मन्सूरी, पूर्व नगर अध्यक्ष धीरेन्द्र सैनी, रतन अग्रवाल आदि लोगों ने क्षेत्रीय विधायक इन्द्राज गुर्जर का आभार जताया है।
सीसी सड़क निर्माण के लिए 12.75 करोड़ रुपए स्वीकृत