हम अल्लाह के लिए हैं और उसी की और लौट जाने वाले हैं :सईद

टोंक। खलीलिया मदरसा टोंक में इजहारे ताजियत का आयोजन मौलवी मोहम्मद सईद की सदारत में आयोजित किया गया। मौलवी मोहम्मद सईद ने कहा की हम अल्लाह के लिए हैं और हम सब उसी की और लौट जाने वाले निदेशक शब्बीर नागौरी अमीर अहमद हैं। इन्नालिललाह व इन्ना इलैहि सुमन, शायर शाद कैफी सहित शहर राजिऊन, इजहारे ताजियत में मरहूम के प्रबुद्ध नागरिको ने भाग लिया और हाजी हबीब अहमद खान की दुआएं मरहुम के लिए दुआएं की। कार्यक्रम मगफिरत की गई। एपी आर आई, के का संचालन मुफ्ती आदिल नदवी ने सस्थापक निदेशक शौकत अली खान, किया। मरहूम हबीब अहमद खान टोंक मौलवी उमर मियां नदवी, कैप्टन की जानी-मानी शख्सियत थी। पुलिस शमशेर, एपी आर आई निदेशक सौलत विभाग में अधिकारी रहे। कोटा में 8 अली खान, प्रोफेसर मनु शर्मा, हरबंस अक्टूबर को इन्तेकाल हुआ। अपने शर्मा बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पीछे 2 पुत्र व 3 पुत्रियों का भरा पूरा एडवोकेट महावीर तोगडा, सोफिया के परिवार छोड़कर गए हैं