घमन्त समाज की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

मुख्यमंत्री को लिखा पत्र पावटा। घुमन्तू समाज की मांगों को लेकर जीवन बचाओ आंदोलन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत क्षेत्र के घुमन्तू समाज के परिवारों को स्थाई आवास हेतु निःशुल्क रूप से भूमि का आवंटन कर आवास निर्माण हेतु अनुदान राशि स्वीकृत किये जाने सहित 15 सूत्रीय मांगों को लेकर क्षेत्रीय विधायक इन्द्राज सिंह गुर्जर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिख कर प्रभावी कार्यवाही मांग की है। विधायक गुर्जर ने पत्र में बताया कि कोटपूतली, बानसूर, बहरोड, शाहपुरा, विराटनगर व थानागाजी सहित आस पास के क्षेत्रों में घुमन्तू समाज के हजारों परिवार भूमि के अभाव में झुग्गी झोंपड़ियों में रह कर अत्यधिक कष्टमय जीवन जी रहे हैं। जिनको समाज की मुख्यधारा से जोड़ना अतिआवश्यक है।