7 घंटे मे लुटेरा गिरफतार ,गाडी बरामद

चुरू जिले की थाना भानीपुरा पुलिस ने रविवार को मोठ सी भरी पिकअप बरामद कर लूट की घटना का मात्र 7 घण्टे में पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
      पुलिस अधीक्षक चुरू सुश्री तेजस्वनी गौतम ने बताया कि रविवार प्रातः 10 बजे बिसरासर थाना पल्लू जिला हनुमानगढ निवासी श्री दूलीचन्द कुम्हार ने थाना भानीपुरा पर रिपोर्ट पेश की कि आज वह बिसरासर से पीकअप में 44 कटटा मोठ भरकर सरदारशहर के लिए रवाना हुआ था। रास्ते मे आम मेघा हाईवे पर खड़े अक्षय जाट निवासी ढाणी मालासी को लिफ्ट दे दी। मालसर फांटा पर आरोपी उसकी जेब से आधार कार्ड व  5000 रूपये निकाल कर मोठ से भरी हुई गाडी लूट कर भाग गया।
      पुलिस अधीक्षक चुरू सुश्री तेजस्वनी गौतम के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक चूरु श्री योगेन्द्र फौजदार, वृताधिकारी सरदारशहर श्री गिरधारीलाल शर्मा के सुपरवीजन मे थानाधिकारी भानीपुरा श्री मलकियत सिह के थाना स्तर पर अलग अलग टीमें गठित की गई। 
     सुश्री गौतम ने बताया कि गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई कर मुल्जिम अक्षय कुमार उर्फ राजपाल पुत्र हीरालाल जाट निवासी ढाणी मालासी रोही मालकसर को गिरफ्तार कर लूटी गई पिकअप गाडी को मय 44 कटटा मोठ के बरामद किया। 
     जिला पुलिस ने मात्र 7 घंटो मे मुल्जिम को गिरफतार कर महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।